विश्व के प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान की सूची || List of Famous Awards and Honours

 List of Famous Awards and Honours || विश्व के प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान

SarkariExam

SarkariExam

पुरुस्कार के नाम क्षेत्र के नाम कुल  राशी
परमवीर चक्र वीरता के क्षेत्र के लिए
पाली उमरीगर पुरस्कार खेल के क्षेत्र में बीसीसीआई द्वारा साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है
बिहारी पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र के लिए दिया जाता है.
सरस्वती सम्मान साहित्य के क्षेत्र में 15 लाख रुपये
भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा अवार्ड) फिल्म जगत के क्षेत्र के लिए दिया जाता है.
केदार सम्मान साहित्य के क्षेत्र के लिए दिया जाता है.
रामनाथ गोयनका पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में
सरस्‍वती सम्‍मान साहित्‍य के क्षेत्र के लिए दिया जाता है. 5 लाख रूपये
भारत रत्‍न कला, साहित्य, विज्ञान में विशिष्ट सेवा एवं जनसेवा के लिए पीपल के पत्‍ते के आकार का सूर्य
ग्रेमी पुरस्‍कार संगीत के क्षेत्र के लिए दिया जाता है. सोने की परत चढी ट्रॉफी
मान बुकर पुरस्‍कार साहित्‍य के क्षेत्र में 60,000 पौंड
कलिंग पुरस्‍कार विज्ञान के क्षेत्र के लिए दिया जाता है. 1,000 पौंड
पुलित्‍जर पुरस्‍कार पत्रकारिता के क्षेत्र के लिए दिया जाता है. 10,000 डॉलर
धन्‍वन्‍तरि पुरस्‍कार चिकित्‍सा के क्षेत्र में
राजीव गॉधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार खेलों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए 7.5 लाख रूपये
द्रोणाचार्य पुरस्‍कार खेल प्रशिक्षण के क्षेत्र में 5 लाख रूपये
कबीर पुरस्‍कार सामाजिक सद्भाव के क्षेत्र में
शंकर पुरस्‍कार भारतीय दर्शन, संस्‍क्रति तथा कला के क्षेत्र में 1.5 लाख रूपये
दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार फिल्‍म के क्षेत्र में स्‍वर्ण कमल और 10 लाख रूपये
नोबेल पुरस्‍कार साहित्य, भौतिकी, रसायन, शांति, चिकित्सा ( सभी 1901 ई० से ) तथा अर्थशास्त्र ( 1969 ई० से ) 7 मिलियन स्‍वीडिश क्रोनर
दिलीप सरदेसाई पुरस्कार खेल के क्षेत्र में
गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार हिंदी पत्रकारिता और रचनात्मक साहित्य के क्षेत्र में
ऑस्‍कर पुरस्‍कार फिल्म क्षेत्र में काली मेटल वेस प्रतिमा सोने की परत चढी
भारत भारती पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र के लिए दिया जाता है.
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार फिल्म जगत के क्षेत्र में
अशोक चक्र वीरता के क्षेत्र में
मूर्तिदेवी पुरस्कार साहित्य के क्षेत्र के लिए दिया जाता है.
वाचस्‍पति पुरस्‍कार साहित्‍य के क्षेत्र में उत्‍क्रष्‍ट योगदान के लिए 11 लाख रूपये
ज्ञानपीठ पुरस्‍कार साहित्‍य के क्षेत्र में 11 लाख रूपये
रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार सरकारी सेवा, जनसेवा, पत्रकारिता, साहित्‍य, संचार, अन्‍तर्राष्‍ट्रीय समझ एवं उद्गमी के क्षेत्र में 50,000 डॉलर
बोरलॉग पुरस्‍कार क्रषि की पैदावार में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए
शांतिस्वरूप भटनागर पुरस्कार विज्ञान क्षेत्र के लिए दिया जाता है. 2 लाख रूपये
अर्जुन पुरस्‍कार खेल के क्षेत्र में 5 लाख रूपये
ध्‍यानचन्‍द्र पुरस्‍कार खेलों में जीवन भर की उपलब्धियों के लिए 5 लाख रूपये
व्‍यास सम्‍मान साहित्‍य के क्षेत्र के लिए दिया जाता है.