जब PC पर हम किसी भी डॉक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, उस समय डॉक्यूमेंट अस्थायी रूप से कहां स्टोर होता है ?
- (A) CPU
- (B) RAM
- (C) ROM
- (D) CD-ROM
Show Answers
(B) RAM
इनमें से कौन से प्रोग्राम को चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है ?
- (A) मिक्स चार्ट
- (B) चार्ट
- (C) फ्लोचार्ट
- (D) हल चार्ट
Show Answers
(C) फ्लोचार्ट
इनमें से कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है ?
- (A) COBOL
- (B) BASIC
- (C) PASCAL
- (D) FORTRAN
Show Answers
(D) FORTRAN
इनमें से, विंडोज एक्सप्लोरर के एक पेन से दूसरे पेन में जाने के लिए कौन-सी की का इस्तेमाल होता है ?
- (A) F1
- (B) F2
- (C) F3
- (D) F6
Show Answers
(D) F6
इनमें से, Windows 10 को किस वर्ष लॉन्च किया गया था ?
- (A) 2012
- (B) 2014
- (C) 2015
- (D) 2013
Show Answers
(C) 2015
इनमें से, Cortana का नाम एक चरित्र के नाम पर रखा गया है, जो निम्न वीडियो गेम श्रृंखला में है ?
- (A) Final Fantasy
- (B) Table
- (C) Halo
- (D) Destiny
Show Answers
(C) Halo
कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function इनमें से क्या है ?
- (A) डेटा डिलीट करता है
- (B) इनवाइस बनाता है
- (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
- (D) कोई नहीं इनमें से
Show Answers
(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होती है ?
- (A) 1024 बाइट
- (B) 1024 मेगाबाइट
- (C) 1024 गीगाबाइट
- (D) कोई नहीं इनमें से
Show Answers
(A) 1024 बाइट
1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होती है ?
- (A) 1024 KB
- (B) 1024 MB
- (C) 1024 GB
- (D) 1024 TB
Show Answers
(A) 1024 KB
इनमें से कौन सा कंप्यूटर का बुनियादी काम नहीं है ?
- (A) डाटा को प्रोसैस करना
- (B) टैक्सट को स्कैन करना
- (C) इनपुट को स्वीकार करना
- (D) डाटा को स्टोर करना
Show Answers
(B) टैक्सट को स्कैन करना
इनमें से, डेस्कटॉप पर आने के लिए शॉर्टकट कुंजी है ?
- (A) Windows Key + E
- (B) Windows Key + W
- (C) Windows Key + D
- (D) Ctrl + O
Show Answers
(D) Ctrl + O
यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस हेतु प्रयोग में लायी जाती है ?
- (A) लैपटॉप कंप्यूटर
- (B) डेस्कटॉप कंप्यूटर
- (C) सुपर कंप्यूटर
- (D) वेब सर्वर्स
Show Answers
(D) वेब सर्वर्स
किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?
- (A) मशीन लैंग्वेज
- (B) C
- (C) BASIC
- (D) हाई लेवल लैंग्वेज
Show Answers
(A) मशीन लैंग्वेज
एक बाइट से इनमें से कितने विकल्प होते हैं ?
- (A) 64
- (B) 16
- (C) 8
- (D) 512
Show Answers
(C) 8
कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई को इनमें से क्या कहा जाता है ?
- (A) बिट
- (B) बाइट
- (C) मेगाबाइट
- (D) ये सभी
Show Answers
(A) बिट
पोस्ट POST का पूरा नाम क्या है ?
- (A) Program On Self Test
- (B) Program On System Test
- (C) Power On Self Test
- (D) Power On System Test
Show Answers
(C) Power On Self Test
इंटरनेट का स्टैंडर्ड प्रोटोकोल इन में से कौन सा है ?
- (A) HTML
- (B) Java
- (C) TCP/IP
- (D) ये सभी
Show Answers
(C) TCP/IP
सबसे लोकप्रिय इंटरनेट गतिविधि इनमें से कौन सी है ?
- (A) संप्रेषण
- (B) शॉपिंग
- (C) मनोरंजन
- (D) सर्चिंग
Show Answers
(A) संप्रेषण
एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा सा होता है, उसको इनमें से क्या कहा जाता है ?
- (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
- (B) नोटबुक कंप्यूटर
- (C) वर्कस्टेशन
- (D) पी. डी. ए.
Show Answers
(B) नोटबुक कंप्यूटर
मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) इन में से क्या होती है ?
- (A) एक प्रोसेसर द्वारा
- (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
- (C) बिना किसी प्रोसेसर के
- (D) कोई नहीं इनमें से
Show Answers
(B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है ?
- (A) ओपन सोर्स
- (B) प्रॉपराइटरी
- (C) शेयरवेयर
- (D) हिडेन टाइप
Show Answers
(A) ओपन सोर्स
इनमें से कौन एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है ?
- (A) इंटरप्रिंटर
- (B) कम्पाइलर
- (C) कनवर्टर
- (D) इंस्ट्रक्शन्स
Show Answers
(A) इंटरप्रिंटर
पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ?
- (A) बूटिंग
- (B) स्टार्टिंग
- (C) रीबूटिंग
- (D) सैकंड-स्टार्टिंग
Show Answers
(C) रीबूटिंग
‘org’ का संबन्ध इनमें से कौन से क्षेत्र के साथ है ?
- (A) गैर-व्यावसायिक
- (B) शिक्षा
- (C) संगठन
- (D) व्यावसायिक
Show Answers
(C) संगठन
प्रोसेस्ड डेटा को इनमें से क्या कहते हैं ?
- (A) आउटपुट
- (B) प्रोसेस
- (C) इनपुट
- (D) सभी
Show Answers
(B) प्रोसेस
प्रमुख गणना यंत्र इनमें से क्या है?
- (A) कैलकुलेटर
- (B) डिफरेंस इंजन
- (C) अबैकस
- (D) घड़ी
Show Answers
(C) अबैकस