भारत ने हाल में ही इनमें से कौन से देश के साथ तुरगा पनबिजली समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
- (A) फ्रांस
- (B) जापान
- (C) म्यांमार
- (D) चीन
Show Answers
(B) जापान
हाल ही में, जारी स्टार्ट-अप रैंकिंग 2018 में कौनसा राज्य भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बना है?
- (A) पंजाब
- (B) उत्तरप्रदेश
- (C) पश्चिमी बंगाल
- (D) गुजरात
Show Answers
(D) गुजरात
हाल में ही किसने मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया है ?
- (A) पैरी जोन्स
- (B) अर्मिन्ड़ो लियोन
- (C) अल्विरो निका
- (D) वेनेसा पोन्स
Show Answers
(D) वेनेसा पोन्स
भारत के अंदर हाल में ही कौन से देश के साथ जलमार्ग संपर्क बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है ?
- (A) नेपाल
- (B) बांग्लादेश
- (C) चीन
- (D) पाकिस्तान
Show Answers
(B) बांग्लादेश
इनमें से किस को हाल में ही ‘सियोल शांति पुरस्कार-2018’ के हेतु चुना लिया गया है ?
- (A) नरेंद्र मोदी (भारत)
- (B) एमेनुएल मेक्रो (फ्रांस)
- (C) अंजेला मर्केल (जर्मनी)
- (D) शिंजो आबे (जापान)
Show Answers
(A) नरेंद्र मोदी (भारत)
हाल में ही किसको ‘टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर 2018’ के रूप में चुना गया है ?
- (A) विराट कोहली
- (B) जमाल खाशोगी
- (C) व्लादिमीर पुतिन
- (D) टॉम फ्लेक्स
Show Answers
(B) जमाल खाशोगी
इनमें से कौन से राज्य की सरकार ने हाल में ही ‘डोरस्टेप डिलीवरी योजना’ योजना का प्रारंभ किया है ?
- (A) गुजरात
- (B) असम
- (C) दिल्ली
- (D) हिमाचल प्रदेश
Show Answers
(C) दिल्ली
भारत ने हाल में ही कौन से देश के साथ, गगनयान मिशन हेतु समझौते पर साइन किया है ?
- (A) फ्रांस
- (B) अमेरिका
- (C) जापान
- (D) चीन
Show Answers
(A) फ्रांस
हाल में ही भारत की पहली इंजन रहित रेल तैयार की गई है, जिसका नाम इनमें से क्या है ?
- (A) ट्रेन-14
- (B) ट्रेन-11
- (C) ट्रेन-20
- (D) ट्रेन-18
Show Answers
(D) ट्रेन-18
हाल में ही ‘लीची’ की कौन सी किस्म को जीआई टैग प्राप्त हुआ है ?
- (A) त्रिकोलिया
- (B) पुरबी
- (C) चायना
- (D) शाही
Show Answers
(D) शाही
भारत में हाल में ही कौन से देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने हेतु दो समझौतों के ऊपर हस्ताक्षर किया है ?
- (A) बेलारूस
- (B) सर्बिया
- (C) मालदीवमालदीव
- (D) दक्षिणी अफ्रीका
Show Answers
(B) सर्बिया
हाल में ही, कौन से शहर में भारत का पहला डॉग पार्क शुरुआत की गई है ?
- (A) नागपुर
- (B) जयपुर
- (C) मोहाली
- (D) हैदराबाद
Show Answers
(D) हैदराबाद
हाल में ही राष्ट्रपति “त्रान दाई क्वांग” का निधन हुआ वहां इनमें किस देश से सम्बंधित थे ?
- (A) ओमान
- (B) वियतनाम
- (C) बहरीन
- (D) इंडोनेशिया
Show Answers
(B) वियतनाम
हाल में ही 20 सितंबर 2018 को भारत ने इनमें से कौन सी बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
- (A) अग्नी-IV
- (B) प्रहार
- (C) पृथ्वी-IV
- (D) प्रहार-II
Show Answers
(B) प्रहार
हकुछ समय पहले ही प्रसिद्ध व्यक्तित्व ‘मोहम्मद अज़ीज़’ का निधन हो गया है, इनमें से क्या थे ?
- (A) पूर्व मुख्यमंत्री
- (B) वैज्ञानिक
- (C) अभिनेता
- (D) गायक
Show Answers
(D) गायक
हाल में ही, भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त इनमें से किस को नियुक्त किया गया है ?
- (A) ललित नागर
- (B) रिषभ कुमावत
- (C) सुनील अरोड़ा
- (D) विजेश त्रिवेदी
Show Answers
(C) सुनील अरोड़ा
भारत के कौन से व्यक्ति को हाल में ही, भारत के नये मुख्य न्यायाधीश (46वें) नियुक्त किया गया है ?
- (A) प्रभुदयाल शर्मा
- (B) जगदीश माथुर
- (C) लोकेश भरद्वाज
- (D) रंजन गोगोई
Show Answers
(D) रंजन गोगोई
हाल में ही कौन, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच बनाए गए हैं ?
- (A) डब्ल्यू. वी. रमन
- (B) गेरी क्रिस्टन
- (C) सचिन तेंदुलकर
- (D) केविन पीटरसन
Show Answers
(A) डब्ल्यू. वी. रमन
हाल में ही ‘चेंजिंग इंडिया’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ है, इस पुस्तक के लेखक का नाम क्या है ?
- (A) सोनिया गाँधी
- (B) नरेन्द्र मोदी
- (C) अरविन्द केजरीवाल
- (D) मनमोहन सिंह
Show Answers
(D) मनमोहन सिंह
हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘विष्णु खरे’ का निधन हुआ है, वह थे?
- (A) पूर्व क्रिकेटर
- (B) कवि
- (C) चित्रकार
- (D) पूर्व मुख्यमंत्री
Show Answers
(B) कवि
भारत ने हाल में ही इनमें से कौन से देश के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु हवाई सेवा समझौते, पर हस्ताक्षर किए हैं ?
- (A) लीबिया
- (B) मोरक्को
- (C) तुनिशिया
- (D) सूडान
Show Answers
(B) मोरक्को