हिमाचल प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान || Himachal Pradesh Gk in Hindi

निम्नलिखित में से कौन सा “हिमालय प्रदेश का सबसे प्राचीन राज्य” इनमें से है ?

  • (A) सुशर्माचंद
  • (B) संसारचंद
  • (C) हरिचंद
  • (D) हमीरचंद

Show Answers

(A) सुशर्माचंद

निम्न में से कौन से स्थान पर “मंडी राज्य/रियासत” की नींव, इनमें से रखी गई थी ?

  • (A) पुरानी मंडी
  • (B) सुकेत
  • (C) हाट गांव
  • (D) मंडी

Show Answers

(C) हाट गांव

कौन से जिले में, तीन छोटी-छोटी नदियां बाणगंगा, कुरली तथा नया गुल” स्थित है ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) सिरमौर
  • (C) सोलन
  • (D) कांगड़ा

Show Answers

(D) कांगड़ा

“सतजल नदी” हिमाचल प्रदेश के निम्नलिखित में से कौन से जिले कौन से जिलों को, दो असमान भागों में बांटने का कार्य, इनमें से करती है ?

  • (A) चंबा
  • (B) किन्नौर
  • (C) सोलन
  • (D) शिमला

Show Answers

(B) किन्नौर

रानी का कोट नामक “दुर्ग” का निर्माण साल 1120 में सुकेत रियासत में, इनमें से किसने किया था ?

  • (A) सुरमा सेन
  • (B) चंद सेन
  • (C) कल्याण सेन
  • (D) सेबंत सेन

Show Answers

(D) सेबंत सेन

“राजा जालिम सिंह” ने मंडी रियासत के अपने कौन से “प्रधानमंत्री की हत्या” इनमें से कर दी थी ?

  • (A) मिलखु
  • (B) धारी
  • (C) नारायण
  • (D) इंदर

Show Answers

(B) धारी

कौन से जिले में “तीर्थन वन्यजीव अभयारण्य” इनमें से उपस्थित है ?

  • (A) किन्नौर
  • (B) लाहौल-स्पीति
  • (C) शिमला
  • (D) कुल्लू

Show Answers

(D) कुल्लू

कौन से जिले में “कुगती वन्यजीव विहार” इनमें से उपस्थित है ?

  • (A) चम्बा
  • (B) सिरमौर
  • (C) काँगड़ा
  • (D) कुल्लू

Show Answers

(A) चम्बा

हिमाचल प्रदेश के अंदर निम्न में से किसे “देवताओं की घाटी” भी कहा जाता है ?

  • (A) कांगड़ा घाटी
  • (B) कुल्लू घाटी
  • (C) चम्बा घाटी
  • (D) महासू घाटी

Show Answers

(B) कुल्लू घाटी

इनमें से कौन से जिले में “दून और स्प्रून घाटी” इनमें से स्थित है ?

  • (A) काँगड़ा
  • (B) सोलन
  • (C) सिरमौर
  • (D) किन्नौर

Show Answers

(B) सोलन

“चंबा की रानी की” यादों में इनमें से कौन से मेले का आयोजन किया जाता है ?

  • (A) नैना देवी का मेला
  • (B) सुही का मेला
  • (C) लवी का मेला
  • (D) रिवालसर का मेला

Show Answers

(B) सुही का मेला

“झंजारा व जानेतरंग” इनमें से किसके एक प्रकार हैं ?

  • (A) मेला
  • (B) विवाह समारोह
  • (C) जन्मदिन समारोह
  • (D) किन्नौर जिले में प्रचलित जादू-टोना

Show Answers

(B) विवाह समारोह

हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में “सैंज जल विद्युत परियोजना” स्थित है ?

  • (A) शिमला
  • (B) कुल्लू
  • (C) किन्नौर
  • (D) सिरमौर

Show Answers

(B) कुल्लू

“सुनहानी” दिए गए कौन से राज्य, की केंद्र स्थली इनमें से रही है ?

  • (A) कल्लू
  • (B) बिलासपुर
  • (C) कुटलैहड़
  • (D) कांगड़ा

Show Answers

(B) बिलासपुर

दिए गए कौन से वर्ष में “लाहौल क्षेत्र पर अंग्रेजों” ने अपना कब्जा कर लिया था ?

  • (A) 1876 में
  • (B) 1856 में
  • (C) 1846 में
  • (D) 1840 में

Show Answers

(C) 1846 में

सबसे बड़ी “जल विद्युत परियोजना” हिमाचल प्रदेश में इनमें से कौन सी है ?

  • (A) चमेरा
  • (B) नाथपा झापड़ी
  • (C) बनेर
  • (D) पार्वती

Show Answers

(D) पार्वती

“कुंजू-चंचलो” का संबंध हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले से था ?

  • (A) काँगड़ा
  • (B) चंबा
  • (C) शिमला
  • (D) लाहौल

Show Answers

(B) चंबा

पुनर्गठन से पूर्व “पंजाब का उच्च न्यायालय” इनमें से कौन सा भवन रहा है ?

  • (A) इर्लस्ली भवन
  • (B) संजोली कैसल
  • (C) पीटर हॉफ भवन
  • (D) गोरटन कैसल

Show Answers

(C) पीटर हॉफ भवन

“गुलेर” के उस शासक का क्या नाम है, जिसे शाहजहां ने शेर अफगान का नाम दिया था ?

  • (A) विक्रम सिंह
  • (B) तेज सिंह
  • (C) मान सिंह
  • (D) राज सिंह

Show Answers

(C) मान सिंह

“चकली” इनमें से कौन सी रियासत का प्रसिद्ध सिक्का हुआ करता था ?

  • (A) चम्बा
  • (B) कुल्लू
  • (C) सिरमौर
  • (D) कांगड़ा

Show Answers

(A) चम्बा

हिमाचल प्रदेश को भारत के अंदर इनमें से “कौन सा राज्य के रूप में” शामिल किया गया है ?

  • (A) 15 वां
  • (B) 18 वां
  • (C) 21 वां
  • (D) 23 वां

Show Answers

(B) 18 वां

हिमाचल प्रदेश के कौन से पहले व्यक्ति को “विक्टोरिया क्रॉस” इनमें से प्राप्त हुआ था ?

  • (A) जमादार लालराम
  • (B) भंडारी राम
  • (C) गगन सिंह
  • (D) नायक किरपा राम

Show Answers

(A) जमादार लालराम

हिमाचल प्रदेश “कृषि विश्विद्यालय” दिए गए कौन से जगह पर स्थित है ?

  • (A) सोलन के नौणी में
  • (B) शिमला के समरहिल में
  • (C) कांगड़ा के पालमपुर में
  • (D) कोई नहीं इनमें से

Show Answers

(C) कांगड़ा के पालमपुर में

“पहाड़ी भाषा” को इनमें से कौन सी लिपि में लिखी जाती थी ?

  • (A) ब्राह्यी
  • (B) टांकरी
  • (C) गुरुमुखी
  • (D) खरोष्ठी

Show Answers

(B) टांकरी

कुल्लू के कौन से राजा ने नाम के साथ लगे ‘पाल: शब्द को त्याग कर, नाम के साथ “सिंह” शब्द को जोड़ा था ?

  • (A) सिद्ध सिंह
  • (B) जगत सिंह
  • (C) गणेश पाल
  • (D) जीतू सिंह

Show Answers

(A) सिद्ध सिंह

धौलाधार श्रेणी इनमें से कहां पर बहती है ?

  • (A) कुल्लू में
  • (B) कांगड़ा में
  • (C) चम्बा में
  • (D) उपर्युक्त सभी में

Show Answers

(D) उपर्युक्त सभी में

शिवालिक श्रेणी इनमें से कौन से जिले को स्पर्श नहीं करती है ?

  • (A) कांगड़ा
  • (B) बिलासपुर
  • (C) हमीरपुर
  • (D) शिमला

Show Answers

(D) शिमला

व्यास नदी किस स्थान पर मैदानी भागों में प्रवेश करती है ?

  • (A) मिर्थल
  • (B) भाखड़ा
  • (C) शिपकिला
  • (D) ताण्डी

Show Answers

(A) मिर्थल

कांगड़ा जिले का पौंग बांध, कौन सी नदी पर तैयार किया गया है ?

  • (A) रावी
  • (B) चिनाब
  • (C) सतलुज
  • (D) व्यास

Show Answers

(D) व्यास

प्रसिद्ध चैडविक झरना इनमें से कौन से स्थान पर उपस्थित है ?

  • (A) शिमला
  • (B) सोलन
  • (C) चम्बा
  • (D) कुल्लू

Show Answers

(A) शिमला

कौन सी झील के किनारे हिन्दुओं सिक्खों और बौद्धों का तीर्थ, स्थान उपस्थित है ?

  • (A) रिवालसर
  • (B) कावेरी
  • (C) चंद्रताल
  • (D) रेणुका

Show Answers

(D) रेणुका

चन्द्रभागा नदी का उद्गम स्थल इनमें से कौन सा है ?

  • (A) धौलाधार
  • (B) चम्बा घाटी
  • (C) बारालाचा दर्रा
  • (D) रोहतांग दर्रा

Show Answers

(C) बारालाचा दर्रा

रावी नदी का वैदिक नाम इनमें से क्या है ?

  • (A) पुरुशनी
  • (B) सतदु
  • (C) अर्जीकिया
  • (D) चन्द्रभाग

Show Answers

(A) पुरुशनी