हिमाचल प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान || Himachal Pradesh Gk in Hindi

शिमला जिले के कौन से स्थान पर इनमें से “दूध पाउडर प्लांट” उपस्थित है ?

  • (A) हीरानगर
  • (B) फागू
  • (C) बराल
  • (D) दत्तनगर

Show Answers

(D) दत्तनगर

ईरान के सम्राट “नादिरशाह बिलासपुर” के कौन से शासक को बंदी, इनमें से बना लिया था ?

  • (A) हीरा चंद
  • (B) देवी चंद
  • (C) जगत चंद
  • (D) विजय चंद

Show Answers

(B) देवी चंद

“सिखों द्वारा सताए” जाने के कारण कांगड़ा के इनमें से कौन से शासक को “अर्की में शरण” लेनी पड़ गई थी ?

  • (A) ध्रुवदेवचंद
  • (B) अनिरुद्धचंद
  • (C) लक्ष्मीचंद
  • (D) संसारचंद

Show Answers

(B) अनिरुद्धचंद

“नालागढ़ के क्षेत्रों” को इनमें से कौन से रियासत के नाम से जाना जाता था ?

  • (A) बघाट
  • (B) महासू
  • (C) बाघल
  • (D) हण्डूर

Show Answers

(D) हण्डूर

किन्नौर जिले की “सबसे सुंदर घाटी” इनमें से कौन सी है ?

  • (A) मोरंग
  • (B) सांगला
  • (C) कानम
  • (D) रिब्बा

Show Answers

(B) सांगला

लेखिका एवं चित्रकार “नौराहा रिचर्ड” इनमें से कहां पर रहती थी ?

  • (A) मनाली
  • (B) शिमला
  • (C) अन्ट्रेटा
  • (D) धर्मशाला

Show Answers

(C) अन्ट्रेटा

हिमाचल प्रदेश की उस रियासत का क्या नाम है, जहां पर “नाक काटने की सजा” तथा “राज्य में नाक का शल्य चिकित्सक प्रसिद्ध” थे ?

  • (A) कांगड़ा
  • (B) बिलासपुर
  • (C) सिरमौर
  • (D) चंबा

Show Answers

(A) कांगड़ा

मुग़ल शासक “औरंगजेब के विरुद्ध कांगड़ा” के निम्न में से कौन से शासक ने, इनमें से विद्रोह कर दिया था ?

  • (A) धर्मचंद
  • (B) संसारचंद
  • (C) चंद्रभान
  • (D) घमंडचंद

Show Answers

(C) चंद्रभान

हिमाचल प्रदेश के अंदर “लोक सेवा आयोग” की स्थापना दिए गए कौन से वर्ष में की गई थी ?

  • (A) 1970
  • (B) 1975
  • (C) 1972
  • (D) 1971

Show Answers

(D) 1971

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का प्रथम अध्यक्ष इनमें से कौन था ?

  • (A) ले. जन. के. एस. कटोच
  • (B) टी.वी. आर. तत्ताचारी
  • (C) दिग्विजय चंद
  • (D) बी.सी. पाण्डेय

Show Answers

(A) ले. जन. के. एस. कटोच

“पराशर झील” निम्न में से कौन से जिले के अंदर अवस्थित है ?

  • (A) कुल्लू
  • (B) मंडी
  • (C) कांगड़ा
  • (D) बिलासपुर

Show Answers

(B) मंडी

“कुमारबाह झील” निम्न में से कौन से जिले के अंदर स्थित है ?

  • (A) मंडी
  • (B) ऊना
  • (C) सिरमौर
  • (D) सोलन

Show Answers

(A) मंडी

तिब्बत के लोग “किन्नौर को” दूसरे और कौन से अन्य नामों से पुकारते हैं ?

  • (A) रिब्बा
  • (B) बुशहर
  • (C) मोन
  • (D) खून

Show Answers

(D) खून

शिमला जिले के अंदर “हर्बल गार्डन” कहां पर उपस्थित है ?

  • (A) झड़ग
  • (B) डुमरेखा
  • (C) सैंज
  • (D) पुडंग

Show Answers

(B) डुमरेखा

सुकेत “राज्य की नीवं” लगभग इनमें से कब रखी गई थी ?

  • (A) 570 ई.
  • (B) 770 ई.
  • (C) 970 ई.
  • (D) 1270 ई.

Show Answers

(B) 770 ई.

आधुनिक नाम, सुकेत राज्य का वर्तमान में क्या है ?

  • (A) सुंदरनगर
  • (B) मंडी
  • (C) बिलासपुर
  • (D) करसोग

Show Answers

(A) सुंदरनगर

“नूरपुर” को कौन से वंश की रियासत, इनमें से माना जाता है ?

  • (A) मनकोटिया
  • (B) पठानिया
  • (C) चंदेल
  • (D) कटोच

Show Answers

(B) पठानिया

“रामपुर बुशहर” का इतिहास इनमें से, किस ने “जला दिया” था ?

  • (A) गोरखों ने
  • (B) अंग्रेजों ने
  • (C) महासू के राजा ने
  • (D) तिब्बतियों ने

Show Answers

(A) गोरखों ने

“कांगड़ा की दुल्हन व गद्दान” इनमें से किस की कृतियां हैं ?

  • (A) सरदार सोभा सिंह
  • (B) अमृता शेरगिल
  • (C) अमृता प्रीतम
  • (D) रोरिक

Show Answers

(A) सरदार सोभा सिंह

कौन से मंदिर से “शाहतलाई स्थान” का संबंध इनमें से है ?

  • (A) माता चिंतपूर्णी
  • (B) बाबा बालकनाथ
  • (C) माता कांगड़ा देवी
  • (D) माता ज्वालाजी

Show Answers

(B) बाबा बालकनाथ

“प्रसिद्ध शासक संसारचंद” की मृत्यु, दिए गए कौन से साल में हुई थी ?

  • (A) 1823 में
  • (B) 1723 में
  • (C) 1923 में
  • (D) 1623 में

Show Answers

(A) 1823 में

निम्नलिखित में से कौन अकबर का इनमें से, समकालीन था ?

  • (A) धर्मचंद
  • (B) इंदुचंद
  • (C) भूमिचंद
  • (D) आत्मचन्द

Show Answers

(A) धर्मचंद

“कांगड़ा किला” को इनमें से और कौन से दूसरे नाम से भी जाना जाता है ?

  • (A) नगरकोट
  • (B) भीमकोट
  • (C) A एवं B दोनों
  • (D) कोई नहीं इनमें से

Show Answers

(C) A एवं B दोनों

निम्न में से कौन से राज्य का संस्थापक “वीरसेन” को माना जाता है ?

  • (A) सुकेत
  • (B) मंडी
  • (C) कांगड़ा
  • (D) कोई नहीं इनमें से

Show Answers

(A) सुकेत

“चंबा नगर” का संस्थापक निम्न में से इनमें से कौन हुआ करता था ?

  • (A) पृथ्वी सिंह
  • (B) मुशन वर्मन
  • (C) मेरु वर्मन
  • (D) साहिल वर्मन

Show Answers

(A) पृथ्वी सिंह

“धर्मशाला” के अंदर निम्नलिखित में से कौन से “अंग्रेज गवर्नर-जनरल/ वायसराय” की समाधि बनाई गई है ?

  • (A) लार्ड एल्गिन
  • (B) लार्ड लारेंस
  • (C) लार्ड ऑकलैंड
  • (D) लार्ड डलहौजी

Show Answers

(A) लार्ड एल्गिन

“ठियोग पहाड़ी रियासत” के संस्थापक का नाम इनमें से क्या था ?

  • (A) वीर चंद
  • (B) रामचन्द
  • (C) जयचंद
  • (D) गिरिसेन

Show Answers

(C) जयचंद

“बुशहर रियासत” का अंतिम शासक इनमें से कौन था ?

  • (A) देवेन्द्र सिंह
  • (B) ईश्वर सेन
  • (C) पद्मसिंह
  • (D) संसारचंद

Show Answers

(C) पद्मसिंह

“बिनवा” इनमें से कौन सी नदी की “सहायक व गौण नदी” इनमें से है ?

  • (A) व्यास
  • (B) रावी
  • (C) चिनाब
  • (D) सतलज

Show Answers

(A) व्यास

इनमें से किस के मध्य “चोबिया यात्रा मार्ग” उपस्थित है ?

  • (A) स्पीति-कुल्लू
  • (B) चंबा-पांगी
  • (C) भरमौर-पांगी
  • (D) लाहौल-भरमौर

Show Answers

(D) लाहौल-भरमौर

कौन से जिले में “गिरी नदी का उद्गम स्थान” स्थित है ?

  • (A) सिरमौर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) किन्नौर
  • (D) शिमला

Show Answers

(D) शिमला

रावी नदी का “उद्गम स्थान” का नाम निम्न में से, इनमें से क्या है ?

  • (A) भरमौर
  • (B) बड़ा भंगाल
  • (C) छोटा भंगाल
  • (D) मणिमहेश

Show Answers

(B) बड़ा भंगाल