मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान || Madhya Pradesh Gk in Hindi

“वास्तुकला” की प्रमुख पुस्तक “समरांगण सूत्र” के लेखक कौन है ?

  • (A) हेमचन्द्र
  • (B) श्री हर्ष
  • (C) राजा भोज
  • (D) क्षेमेन्द्र

Show Answers

(C) राजा भोज

देश के पांच राज्यों की सीमा मध्य प्रदेश की सीमा से जाकर मिल जाती है, दिए गए कौन से राज्य की सीमा मध्य प्रदेश राज्य की सीमा को नहीं जाकर मिलती है ?

  • (A) पश्चिम बंगाल
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) राजस्थान
  • (D) गुजरात

Show Answers

(A) पश्चिम बंगाल

मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल कुल “कितने वर्ग किलोमीटर” इनमें से है ?

  • (A) 4,43,967 वर्ग किमी.
  • (B) 3,02,772 वर्ग किमी.
  • (C) 3,08,000 वर्ग किमी.
  • (D) 4,43,446 वर्ग किमी.

Show Answers

(C) 3,08,000 वर्ग किमी.

सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति “मध्य प्रदेश” कौन सी है?

  • (A) गोंड
  • (B) भील
  • (C) सहरिया
  • (D) कोल

Show Answers

(A) गोंड

दिए गए जोड़ों में से कौन सा जोड़ा असत्य है ?

  • (A) इलेक्ट्रानिक्स कॉम्पलैक्स – इन्दौर
  • (B) कृषि कॉम्पलैक्स – छिंदवाड़ा
  • (C) हाई टॆक कॉम्पलैक्स -ग्वालियर
  • (D) चर्म कॉम्पलैक्स – देवास

Show Answers

(C) हाई टॆक कॉम्पलैक्स -ग्वालियर

मध्य प्रदेश के अंदर इनमें से कौन सी नदी में “वर्ष पर्यन्त” जल बना रहता है ?

  • (A) सोन नदी
  • (B) नर्मदा नदी
  • (C) केन नदी
  • (D) ये सभी

Show Answers

(D) ये सभी

मध्यप्रदेश के अंदर सबसे अधिक क्षेत्रों में इनमें से कौन सी “मिट्टी पाई” जाती है ?

  • (A) काली मिट्टी
  • (B) जलोढ़ मिट्टी
  • (C) कछारी मिट्टी
  • (D) लाल-पीली मिट्टी

Show Answers

(D) लाल-पीली मिट्टी

मध्यप्रदेश के कौन से विश्वविद्यालय के नाम को बदलकर “सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी मौलाना बरकतुल्ला” के नाम पर रखा गया है ?

  • (A) विक्रम विश्वविद्यालय
  • (B) भोपाल विश्वविद्यालय
  • (C) जीवाजी विश्वविद्यालय
  • (D) देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

Show Answers

(B) भोपाल विश्वविद्यालय

मध्य प्रदेश के अंदर “नोट छापने” का कारखाना इनमें से कौन से जगह पर उपस्थित है ?

  • (A) भोपाल
  • (B) रीवा
  • (C) होशंगाबाद
  • (D) छतरपुर

Show Answers

(C) होशंगाबाद

“मृदा अपरदन” की समस्या मध्यप्रदेश के कौन से जिले में सबसे ज्यादा है ?

  • (A) जबलपुर
  • (B) खंडवा
  • (C) भोपाल
  • (D) मुरैना

Show Answers

(D) मुरैना

सबसे अधिक पेड़ “मध्यप्रदेश के वनों” में इनमें से किस के पाए जाते हैं ?

  • (A) सागौन
  • (B) आम
  • (C) साल
  • (D) शीशम

Show Answers

(C) साल

इनमें से कौन से दिन को “भोपाल गैस कांड घटना” हुआ था ?

  • (A) 2 दिसम्बर, 1984
  • (B) 4 नवम्बर, 1984
  • (C) 31 अक्टूबर, 1984
  • (D) 3 दिसम्बर, 1984

Show Answers

(D) 3 दिसम्बर, 1984

मध्य प्रदेश के अंदर इनमें से कितने मिलियन एकड़ फीट भू-जल, की उपलब्धता आंकी गई है ?

  • (A) 20 मिलियन
  • (B) 24 मिलियन
  • (C) 26 मिलियन
  • (D) 28 मिलियन

Show Answers

(B) 24 मिलियन

मध्य प्रदेश के अंदर एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज इंदौर के अंदर उपस्थित है, और इसको कौन से साल में स्थापित किया गया था ?

  • (A) 1937
  • (B) 1948
  • (C) 1930
  • (D) 1954

Show Answers

(C) 1930

प्राचीन काल में “अभय किला” इनमें से कौन से किले को माना जाता था ?

  • (A) असीरगढ़ का किला
  • (B) अजयगढ़ का किला
  • (C) ग्वालियर का किला
  • (D) कोई नहीं इनमें से

Show Answers

(A) असीरगढ़ का किला

निम्न में से कौन सा जिला “उद्योग की दृष्टि” से सबसे अधिक विकसित है ?

  • (A) बालाघाट
  • (B) जबलपुर
  • (C) रतलाम
  • (D) राजगढ़

Show Answers

(B) जबलपुर

दिए गए जोड़ों में से कौन सा जोड़ा बेमेल है ?

  • (A) मेलसा-विदिशा
  • (B) दशपुर -मन्दसौर
  • (C) गोपाचल-ग्वालियर
  • (D) महिष्मती-मंडला

Show Answers

(D) महिष्मती-मंडला

मध्य प्रदेश के अंदर इनमें से कौन सा “राष्ट्रीय उद्यान बत्तीस पहाड़ियों” से घिरा हुआ है ?

  • (A) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
  • (B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
  • (C) फासिल राष्ट्रीय उद्यान
  • (D) माधव राष्ट्रीय उद्यान

Show Answers

(A) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान

मध्यप्रदेश के कौन से जिले के अंदर “सोयाबीन का उत्पादन” सबसे ज्यादा होता है ?

  • (A) सिवनी
  • (B) मुरैना
  • (C) मन्दसौर
  • (D) छतरपुर

Show Answers

(A) सिवनी

उत्तर प्रदेश के सहयोग से “मध्य प्रदेश” की कौन सी परियोजना इनमें से बनी हुई है ?

  • (A) चम्बल घाटी परियोजना
  • (B) केन बहुउद्देश्यीय परियोजना
  • (C) पेंच परियोजना
  • (D) कुरनाल परियोजना

Show Answers

(B) केन बहुउद्देश्यीय परियोजना

हिंदी काव्य में छायावाद के प्रवर्तक कवि इनमें से किन को माना जाता है ?

  • (A) मुकुटधर पांडे
  • (B) त्रिभुवन पांडे
  • (C) लोचन प्रसाद पांडे
  • (D) दिनेश पांडे

Show Answers

(A) मुकुटधर पांडे

पुरस्कृत पुस्तक ‘काला जल’ तथा ‘शाल वनों के द्वीप’ के लेखक का नाम क्या है ?

  • (A) उपेन्द्र सिंह
  • (B) शानी
  • (C) उदय शंकर सिंह
  • (D) अरुण कुमार सिंह

Show Answers

(B) शानी

मध्य प्रदेश राज्य का प्रमुख समाचार पत्र ‘ग्वालियर अखबार’ कौन सी भाषा में प्रकाशित किया जाता था, और इसका प्रकाशन कौन से साल में शुरू हुआ था ?

  • (A) संस्कृत में सन् 1960 में
  • (B) हिन्दी में सन् 1832 में
  • (C) फारसी में सन् 1851 में
  • (D) उर्दू में सन् 1840 में

Show Answers

(D) उर्दू में सन् 1840 में

मध्य प्रदेश के महान् कवि तथा स्ततंत्रता सेनानी माखनलाल चतुर्वेदी इनमें से कौन से समाचार पत्र निकाला करते थे ?

  • (A) कर्मवीर
  • (B) गणशक्ति
  • (C) लोकलहर
  • (D) उद्भावना

Show Answers

(A) कर्मवीर

इनमें से जैनियों का तीर्थस्थल कौन सा है ?

  • (A) मुक्तगिरि
  • (B) सांची
  • (C) चित्रकूट
  • (D) अमरकंटक

Show Answers

(A) मुक्तगिरि

‘महिष्मती’ नामक प्राचीन तीर्थ स्थल को अब इनमें से कौन से नाम के साथ जाना जाता है ?

  • (A) शिवनगर
  • (B) महेश्वर
  • (C) बनिया
  • (D) राजपुर

Show Answers

(B) महेश्वर

मध्य प्रदेश का एकमात्र आदिवासी मुख्यमंत्री का नाम क्या है, जो कि सिर्फ तेरह दिनों तक इस पर के ऊपर विराजमान थे ?

  • (A) श्री वीरेन्द कुमार सकलेचा
  • (B) श्री भगवन्तराव मण्डलोई
  • (C) डा. कैलाशनाथ काटजू
  • (D) राजा नरेशचन्द्र

Show Answers

(D) राजा नरेशचन्द्र

उत्तर पूर्वी रेलवे का वैगन वर्कशाप इनमें से कौन से क्षेत्र में स्थित है ?

  • (A) कटनी
  • (B) भोपाल
  • (C) जबलपुर
  • (D) उपयुक्त सभी स्थानों पर

Show Answers

(B) भोपाल

सन् 1833 में रामगढ के कौन से राजा ने अंग्रेजो के खिलाफ युद्ध किया था ?

  • (A) कमला सिंह
  • (B) देवनाथ सिंह
  • (C) रामबदन सिंह
  • (D) कामता सिंह

Show Answers

(B) देवनाथ सिंह

कौन से दिन को महू में सैनिकों का विद्रोह भड़क गया था ?

  • (A) 11 अप्रैल, 1857
  • (B) 1 जुलाई, 1857
  • (C) 1 जून, 1857
  • (D) 12 मई, 1857

Show Answers

(B) 1 जुलाई, 1857