मध्य प्रदेश के लिए क्रिकेट हेतु किस क्लब या संगठन की स्थापना सबसे पहले इनमें से की गई है ?
- (A) के.बी. कल्ब
- (B) त्रिभुवन कल्ब
- (C) गणेश कल्ब
- (D) पारसी कल्ब
Show Answers
(D) पारसी कल्ब
इनमें से प्राचीन गुफा वाले पर्यटन का स्थान कौन सा नहीं है ?
- (A) मांडू
- (B) बाघ गुफाएं
- (C) उदयगिरि
- (D) कंवरा गुफाएं
Show Answers
(A) मांडू
‘इत्रदार महल’ इनमें से कौन से स्थान पर उपस्थित है ?
- (A) अजयगढ किले में
- (B) ग्वालियर दुर्ग में
- (C) कालिंजर दुर्ग में
- (D) रायसेन दुर्ग में
Show Answers
(D) रायसेन दुर्ग में
‘अशर्फी महल’ के अंदर स्थित मस्जिद इस नमूने के ऊपर बनाई गई है ?
- (A) दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के नमूने पर
- (B) दमिश्क की मस्जिद के नमूने पर
- (C) लाहौर की मस्जिद के नमूने पर
- (D) दिल्ली की जामा मस्जिद के नमूने पर
Show Answers
(B) दमिश्क की मस्जिद के नमूने पर
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा संगीत के क्षेत्र में इनमें से कौन से फेलोशिप प्रदान की जाती है ?
- (A) उस्ताद दया शंकर सिंह फेलोशिप
- (B) उस्ताद अलाउद्दीन खां फेलोशिप
- (C) उस्ताद मुनीर खां फेलोशिप
- (D) उपयुक्त सभी
Show Answers
(B) उस्ताद अलाउद्दीन खां फेलोशिप
मध्य प्रदेश के अंदर पंचायती राज की शुरुआत कौन से दिन को की गई थी ?
- (A) 14 नवम्बर, 1981 को
- (B) 2 अक्टूबर,1985 को
- (C) 2 अक्टूबर 1983 को
- (D) 14 नवम्बर, 1979 को
Show Answers
(B) 2 अक्टूबर,1985 को
मालवा का पठार मध्यप्रदेश राज्य में कौन सी जगह पर स्थित है ?
- (A) मध्य भाग
- (B) दक्षिणी-पूर्वी भाग
- (C) उत्तरी-पश्चिमी भाग
- (D) पूर्वी-उत्तरी भाग
Show Answers
(B) दक्षिणी-पूर्वी भाग
इनमें से कौन से स्थान के नजदीक (लगभग 2 किमी. दूर) पर दो प्रमुख नदियों का उद्गम होता है ?
- (A) अमरकंटक
- (B) महू
- (C) छिंदवाड़ा
- (D) ग्वालियर
Show Answers
(A) अमरकंटक
‘जंगल सत्याग्रह’ इनमें से कौन से लोगों ने चलाया था ?
- (A) अंग्रेजों के विरुद्ध मध्य प्रदेश के जमींदारों ने
- (B) बैतूल जिले के घोड़ाडोगरी के आदिवासियों ने
- (C) झाबुआ जिले के आदिवासियों ने
- (D) ग्वालियर रियासत के सैनिकों ने
Show Answers
(B) बैतूल जिले के घोड़ाडोगरी के आदिवासियों ने
रतलाम में ‘स्त्री सेवा दल’ की स्थापना इनमें से कौन से सन में की गई थी ?
- (A) सन् 1942 में
- (B) सन् 1935 में
- (C) सन् 1931 में
- (D) सन् 1941 में
Show Answers
(C) सन् 1931 में
ग्वालियर रियासत का ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ इनमें से कहां से शुरुआत हुआ था ?
- (A) विदिशा
- (B) भिण्ड
- (C) शिवपुरी
- (D) मुरैना
Show Answers
(A) विदिशा
कोरकू जनजाति मध्य प्रदेश के अंदर कहां-कहां पर पाई जाती है ?
- (A) खण्ड्वा, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा
- (B) जबलपुर, सागर, रीवा, सीधी
- (C) सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ
- (D) शहडोल, रायसेन, मुरैना, मण्डला
Show Answers
(A) खण्ड्वा, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश में साल 2011 की जनगणना के हिसाब से जनसंख्या घनत्व कितना था?
- (A) 100
- (B) 174
- (C) 149
- (D) 236
Show Answers
(D) 236
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान इनमें से किसके लिए प्रसिद्ध है ?
- (A) सांप व रेंगने वाले प्राणीयों हेतु
- (B) कृष्णमृगों हेतु
- (C) पक्षियों हेतु
- (D) शेरों हेतु
Show Answers
(B) कृष्णमृगों हेतु
इंदौर में स्थापित किए जाने वाला भाभा परमाणु केंद्र के प्रथम औद्योगिक केंद्र का नाम इनमें से क्या है ?
- (A) टाइगर
- (B) प्रोग्रेस
- (C) लाइफ
- (D) कैट
Show Answers
(D) कैट
मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटों की कुल संख्या इनमें से कितनी है ?
- (A) 220
- (B) 230
- (C) 300
- (D) 400
Show Answers
(B) 230
मध्य प्रदेश राज्य में ऋतु वेधशाला इनमें से किस नगर में स्थित है ?
- (A) जबलपुर
- (B) भोपाल
- (C) इन्दौर
- (D) उज्जैन
Show Answers
(C) इन्दौर
नर्मदा नदी के शुद्धिकरण करने हेतु इनमें से कौन सा स्थान नहीं शामिल है ?
- (A) होशंगाबाद
- (B) अमरकंटक
- (C) महेश्वर
- (D) ओंकारेश्वर
Show Answers
(B) अमरकंटक
मध्यप्रदेश का उच्च न्यायालय जबलपुर के अंदर स्थित है और उच्च न्यायालय की खंडपीठ के कौन से जिले के अंदर उपस्थित है ?
- (A) उज्जैन
- (B) इन्दौर
- (C) ग्वालियर
- (D) इन्दौर ग्वालियर दोनों में
Show Answers
(D) इन्दौर ग्वालियर दोनों में
इनमें से कौन से स्थान पर तापीय बिजली उत्पन्न नहीं की जाती है ?
- (A) सतपुड़ा विद्युत केन्द्र
- (B) चांदनी विद्युत केन्द्र
- (C) जबलपुर विद्युत केन्द्र
- (D) बरगी विद्युत केन्द्र
Show Answers
(D) बरगी विद्युत केन्द्र
पहली पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्योग इनमें से क्या था ?
- (A) विद्युत उत्पादन बढाना
- (B) कृषि को सुदृढ बनाना
- (C) सिंचाई को बढावा देना
- (D) उद्योगों को बढावा देना
Show Answers
(B) कृषि को सुदृढ बनाना
मध्य प्रदेश के अंदर ‘पर्यटकों का स्वर्ग’ इनमें से किस स्थान को कहा जाता है ?
- (A) खजुराहो
- (B) ग्वालियर
- (C) सांची
- (D) पंचमढी (होशंगाबाद)
Show Answers
(D) पंचमढी (होशंगाबाद)
अपनी अदभुत शिल्प कला के लिए विख्यात खजुराहो, मंदिर इनमें से कौन से जिले के अंदर उपस्थित है ?
- (A) टीकमगढ
- (B) छतरपुर
- (C) सतना
- (D) शिवपुरी
Show Answers
(B) छतरपुर
सुगम संगीत के लिए मध्य प्रदेश शासन, के द्वारा दिए जाने वाला, एक लाख का राष्ट्रीय पुरस्कार इनमें से कौन सा है ?
- (A) रजनी शर्मा पुरस्कार
- (B) तानसेन पुरस्कार
- (C) लतामंगेशकर पुरस्कार
- (D) उस्ताद अलाउद्दीन खां पुरस्कार
Show Answers
(C) लतामंगेशकर पुरस्कार
मध्य प्रदेश का वह कौन सा एक पर्यटन स्थल है जहां पर पहाड़ी से सूर्यास्त का दृश्य अति मनोहारी प्रतीत होता है ?
- (A) सनसेट पॉइंट (मांडवगढ)
- (B) अमरकंटक (मैकाल की पहाड़ियों में)
- (C) धूपगढ (पंचमढी)
- (D) उपयुक्त सभी
Show Answers
(D) उपयुक्त सभी
हेलियोडोरस का प्रसिद्ध स्तंभ, इनमें से कौन से क्षेत्र में उपस्थित है ?
- (A) बेगमगंज में
- (B) नसरुल्लागंज में
- (C) देवास में
- (D) विदिशा में
Show Answers
(D) विदिशा में
मध्य प्रदेश राज्य में विद्युत मंडल का मुख्यालय इनमें से कौन से क्षेत्र में स्थित है ?
- (A) ग्वालियर
- (B) भोपाल
- (C) जबलपुर
- (D) इन्दौर
Show Answers
(C) जबलपुर
‘अंजुमन खुद्दामे वतन’ की स्थापना इनमें से किसने की थी ?
- (A) शाकिर अली खां
- (B) मौलाना तर्जी मशरिकी
- (C) A और B दोनों
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answers
(C) A और B दोनों
रक्षा उत्पादन (युद्ध उपकरण व अस्त्र-शस्त्र) कारखाना इनमें से कौन से शहर के अंदर उपस्थित है ?
- (A) नीमच
- (B) लोहंडीगुडा
- (C) जबलपुर
- (D) महू
Show Answers
(C) जबलपुर
देश का सबसे बड़ा बायोगैस संयंत्र मध्यप्रदेश में कौन से स्थान पर उपस्थित है ?
- (A) टेकारी (जबलपुर के समीप)
- (B) भदभदा (भोपाल के समीप)
- (C) मऊगंज (रीवा के समीप)
- (D) पनचानपुर (खंडवा के समीप)
Show Answers
(B) भदभदा (भोपाल के समीप)