मध्य प्रदेश के अंदर पत्रकारिता के लिए कौन सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है ?
- (A) रजनी शर्मा पुरस्कार
- (B) यमुना सिंह पुरस्कार
- (C) नरेन्द्र तिवारी स्मृति पुरस्कार
- (D) कामता सिंह स्मृति पुरस्कार
Show Answers
(C) नरेन्द्र तिवारी स्मृति पुरस्कार
मध्य प्रदेश साहित्य परिषद द्वारा सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक रचनाओं हेतु, इनमें से कौनसा पुरस्कार नहीं दिया जाता है ?
- (A) रजनी शर्मा पुरस्कार
- (B) पद्मलाल पन्नालाल बख्शी पुरस्कार
- (C) वीरसिंह देव पुरस्कार
- (D) आचार्य रामचंद्र शुक्ल पुरस्कार
Show Answers
(A) रजनी शर्मा पुरस्कार
मध्य प्रदेश राज्य के अंदर इन राज्यों में से कौन से राज्यपाल का कार्यकाल सबसे कम समय का रहा है ?
- (A) श्रीमती सरला ग्रोवर
- (B) डा. वी. पट्टाभि सीतारमैया
- (C) श्री के.सी. रेड्डी
- (D) श्री एन. एन. वाञ्चू
Show Answers
(B) डा. वी. पट्टाभि सीतारमैया
मध्य प्रदेश बेरोजगार युवाओं को रोजगार की सूचना देना, और उनका मार्गदर्शन करने वाला साप्ताहिक ‘रोजगार व निर्माण’ का प्रकाशन इनमें से कौन से साल शुरू किया गया था ?
- (A) 1984
- (B) 1985
- (C) 1986
- (D) 1987
Show Answers
(A) 1984
साहित्य सृजन के लिए मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा इनमें से कौनसी फेलोशिप प्रदान की जाती है ?
- (A) के. बी. फेलोशिप
- (B) मुक्तिबोध फेलोशिप
- (C) अमृता शेरगिल फेलोशिप
- (D) रजनी शर्मा फेलोशिप
Show Answers
(B) मुक्तिबोध फेलोशिप
मध्य प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला खिलाड़ी का नाम क्या है ?
- (A) अल्का सिंह
- (B) सरिता शर्मा
- (C) रेखा सिंह
- (D) राजेश्वरी ढोलकिया
Show Answers
(D) राजेश्वरी ढोलकिया
स्निग्धा मेहता इनमें से कौन से खेल के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हैं ?
- (A) बैडमिंटन
- (B) हाॅकी
- (C) वाॅलीबाल
- (D) टेबल टेनिस
Show Answers
(D) टेबल टेनिस
नर्मदा नदी की 41 सहायक नदियां हैं और इन सभी नदियों का जल इनमें से किस में जाकर गिर जाता है ?
- (A) मन्तार की खाड़ी
- (B) बंगाल की खाड़ी
- (C) खम्भात की खाड़ी
- (D) कच्छ की खाड़ी
Show Answers
(C) खम्भात की खाड़ी
मध्य प्रदेश प्रशासन सुगम संगीत के क्षेत्र में कौन सा पुरस्कार /सम्मान प्रदान करता है ?
- (A) तुलसी सम्मान
- (B) कालिदास सम्मान
- (C) इकबाल सम्मान
- (D) लता मंगेशकर सम्मान
Show Answers
(D) लता मंगेशकर सम्मान
मध्य प्रदेश में वह कौन सी जगह है जहां पर जनश्रुतियों के अनुसार ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने बाल अवतार लिया था ?
- (A) अमरकंटक
- (B) ओंकारेश्वर
- (C) चित्रकूट
- (D) महेश्वर
Show Answers
(C) चित्रकूट
भारत का पहला ‘पर्यटन नगर’ का निर्माण इन में से कौन से प्रदेश में किया गया है ?
- (A) ग्वालियर
- (B) भोपाल
- (C) खण्डवा
- (D) शिवपुरी
Show Answers
(D) शिवपुरी
मध्य प्रदेश राज्य के अंदर सौर ऊर्जा से चलने वाली पहली टी. वी. इनमें से कौन से ग्राम में लगाई गई थी ?
- (A) गांधीपुर (इन्दौर)
- (B) मण्डलपुर (भोपाल)
- (C) कस्तूरबा (इन्दौर)
- (D) रूपगढी (ग्वालियर)
Show Answers
(D) रूपगढी (ग्वालियर)
आंगनवाड़ी योजना का चयन इनमें से किन के द्वारा किया जाता है ?
- (A) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
- (B) ग्राम पंचायतों द्वारा
- (C) नगरपालिकाओं द्वारा
- (D) नगर निगमों द्वारा
Show Answers
(B) ग्राम पंचायतों द्वारा
मध्यप्रदेश राज्य में अनाथ बच्चों के लिए बनाए गए अनाथालयों का इनमें से क्या नाम दिया गया है ?
- (A) बेसहारा बच्चों का सेवा आश्रम
- (B) अनाथ संघ
- (C) मातृ कुटीर
- (D) उपयुक्त सभी
Show Answers
(C) मातृ कुटीर
मध्य प्रदेश राज्य के अंदर बाघ की गुफाएं, इनमें से कौन से स्थान के नजदीकी हैं ?
- (A) रायसेन
- (B) विदिशा
- (C) धार
- (D) राजगढ
Show Answers
(C) धार
सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय रानी अवन्तिबाई ने अंग्रेजों से कौन से स्थानों पर टक्कर ली थी ?
- (A) छतरपुर
- (B) शिवपुरी
- (C) जैतिया
- (D) खैरी
Show Answers
(D) खैरी
सन् 1930 में बैतूल जिले में घोड़ाडोगरी क्षेत्र में ‘जंगल सत्याग्रह’ का नेतृत्व इनमें से किसने किया था ?
- (A) मास्टर बाल सिंह
- (B) गंजन सिंह कोरकू
- (C) भवानी प्रसाद तिवारी
- (D) स्वामी इसनानंद
Show Answers
(B) गंजन सिंह कोरकू
मध्य प्रदेश के अंदर सातवां पंचवर्षीय योजना में सबसे अधिक व्यय का प्रावधान किस मद के लिए किया गया था ?
- (A) ऊर्जा एवं सिंचाई व बाढ नियंत्रण
- (B) वन विकास एवं संरक्षण
- (C) उद्योगों का विकास
- (D) शिक्षा एवं युवक कल्याण
Show Answers
(A) ऊर्जा एवं सिंचाई व बाढ नियंत्रण
मध्य प्रदेश के अंदर भारत की जनसंख्या का कितने प्रतिशत लोग निवास करते हैं ?
- (A) 4.82
- (B) 5.99
- (C) 6.35
- (D) 6.88
Show Answers
(B) 5.99
जहांगीर ने अपने विश्राम हेतु एक सुंदर महल का निर्माण मध्यप्रदेश में करवाया था वह इनमें से कौन से क्षेत्र में स्थित है ?
- (A) रायसेन
- (B) अजयगढ
- (C) शिवपुरी
- (D) असीरगढ
Show Answers
(B) अजयगढ
गोंडी ग्रामर (गोंड आदिवासियों की भाषा) के रचयिता इनमें से कौन थे ?
- (A) ग्रियर्सन तथा चेट्रन विशप
- (B) सुधीर सिंह
- (C) मेजर बेट्टी
- (D) उपयुक्त सभी
Show Answers
(A) ग्रियर्सन तथा चेट्रन विशप
गोंड आदिवासी कौन से क्षेत्र में रहते हैं ?
- (A) मालवा का पठार
- (B) विध्य-सतपुड़ा पर्वत श्रेणीयां
- (C) मध्य भारत का पठार
- (D) बुंदेलखंड का पठार
Show Answers
(B) विध्य-सतपुड़ा पर्वत श्रेणीयां
ऐसे एकमात्र स्थान का नाम क्या है, जहां पर बौद्धकालीन शिल्प कला के सभी नमूने विद्यमान हैं ?
- (A) सांची
- (B) असीरगढ
- (C) मुक्तागिरि
- (D) खजुराहो
Show Answers
(A) सांची
मध्य प्रदेश साहित्य परिषद द्वारा, अखिल भारतीय महाराज वीरसिंह देव पुरस्कार इनमें से कौन सी विधा के लिए प्रदान किया जाता है ?
- (A) आलोचना
- (B) कविता
- (C) समाज विज्ञान
- (D) उपन्यास
Show Answers
(D) उपन्यास
मध्य प्रदेश के अंदर सार्वजनिक उद्योगों को वित्तीय सहायता देने और नए उद्योगों को प्रोत्साहित करने का कार्य में से कौन सी संस्था करती है ?
- (A) मध्य प्रदेश सरकारी उद्योग विकास केन्द्र
- (B) मध्य प्रदेश उद्योग विकास सहायता केन्द्र
- (C) मध्य प्रदेश औद्यौगिक विकास निगम
- (D) उपयुक्त सभी
Show Answers
(C) मध्य प्रदेश औद्यौगिक विकास निगम
मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग पर इनमें से कौन सा रेलवे स्टेशन नहीं पड़ता है ?
- (A) मनमाड
- (B) जबलपुर
- (C) बीना
- (D) खंडवा
Show Answers
(B) जबलपुर
“द्रोणाचार्य पुरस्कार” इनमें से कौन से व्यक्तियों के द्वारा प्रदान किए जाते हैं ?
- (A) प्रशिक्षक
- (B) योग विशेषज्ञ
- (C) एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता
- (D) कुश्तीबाज
Show Answers
(A) प्रशिक्षक
मध्य प्रदेश के अंदर नमक बनाकर ‘नमक सत्याग्रह’ की शुरुआत, इनमें से किसने की थी ?
- (A) सुभाष चन्द्र सिंह
- (B) दुर्गा शंकर मेहता
- (C) उमर शंकर सिंह
- (D) गौरी शंकर सिंह
Show Answers
(B) दुर्गा शंकर मेहता
गांधी जी ने ‘अवज्ञा आन्दोलन’ की शुरुआत मध्य प्रदेश के कौन से स्थान से और कब की थी ?
- (A) 1941 ई. (विदिशा)
- (B) 1940 ई. (इन्दौर)
- (C) 1939 ई. (जबलपुर)
- (D) 1938 ई. (उज्जैन)
Show Answers
(C) 1939 ई. (जबलपुर)
इनमें से कौन सी नदी यमुना में जाकर नहीं मिलती है?
- (A) चम्बल
- (B) बेतवा
- (C) सोन
- (D) काली सिंधु
Show Answers
(C) सोन