मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान || Madhya Pradesh Gk in Hindi

“भोपाल संभाग” निम्न में से कौन से जिले के शामिल नहीं किया गया है ?

  • (A) विदिश
  • (B) होशंगावाद
  • (C) बैतूल
  • (D) सीहोर

Show Answers

(B) होशंगावाद

“माण्डला किले” के चारों ओर इनमें से “कौन से नदी” का घेरा बना हुआ है ?

  • (A) नर्मदा नदी
  • (B) चंबल नदी
  • (C) महानदी
  • (D) सोन नदी

Show Answers

(A) नर्मदा नदी

“मध्य प्रदेश संदेश” का प्रकाशन मध्य प्रदेश शासन, के द्वारा इनमें से कहां से होता है ?

  • (A) रतलाम
  • (B) ग्वालियर
  • (C) इंदौर
  • (D) भोपाल

Show Answers

(D) भोपाल

मध्य प्रदेश का “पिन कोड” इनमें से कौन से अंक से शुरू होता है ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5

Show Answers

(C) 4

मध्य प्रदेश के अंदर टीवी पर अधिकतर कार्यक्रम इनमें से “कौन से केंद्रों” के द्वारा प्रसारित किए जाते हैं ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) जयपुर
  • (C) लखनऊ
  • (D) मुंबई

Show Answers

(A) दिल्ली

निम्न में से कौन सा “नगर चम्बल नदी” के किनारे बसा हुआ है ?

  • (A) मऊ
  • (B) रतलाम
  • (C) भिण्ड
  • (D) मुरैना

Show Answers

(A) मऊ

मध्य प्रदेश के अंदर “लौह अयस्क उत्पादित” करने वाला निम्न में से कौन सा जिला है ?

  • (A) बालाघाट
  • (B) बैतूल
  • (C) सीधी
  • (D) रीवा

Show Answers

(A) बालाघाट

मध्य प्रदेश के अंदर “आकाशवाणी व्यवसायिक विज्ञापन” सेवा दिए गए कौन से साल में प्रारंभ की गई थी ?

  • (A) 1973 में
  • (B) 1975 में
  • (C) 1977 में
  • (D) 1980 में

Show Answers

(B) 1975 में

मध्य प्रदेश के अंदर टीवी पर अधिकतर कार्यक्रम इनमें से “कौन से केंद्रों” के द्वारा प्रसारित किए जाते हैं ?

  • (A) दिल्ली
  • (B) जयपुर
  • (C) लखनऊ
  • (D) मुंबई

Show Answers

(A) दिल्ली

मध्य प्रदेश के अंदर “आकाशवाणी व्यवसायिक विज्ञापन” सेवा दिए गए कौन से साल में प्रारंभ की गई थी ?

  • (A) 1973 में
  • (B) 1975 में
  • (C) 1977 में
  • (D) 1980 में

Show Answers

(B) 1975 में

निम्न में से “मध्यप्रदेश के कौन से मुख्यमंत्री का” कार्यकाल सबसे कम रहा है ?

  • (A) राजा नरेशचन्द्र
  • (B) पं. रविशंखर शुक्ल
  • (C) वीरेन्द कुमार सकलेचा
  • (D) गोविन्द नारायण सिंह

Show Answers

(A) राजा नरेशचन्द्र

मध्य प्रदेश का “साप्ताहिक अहिल्या वाणी” राज्य के कौन से नगर के अंदर से प्रकाशित किया जाता है ?

  • (A) भोपाल
  • (B) सागर
  • (C) जबलपुर
  • (D) इंदौर

Show Answers

(D) इंदौर

कौन से जिले से अलग होकर “बुरहानपुर जिला” का निर्माण किया गया है?

  • (A) रायसेन
  • (B) खरगौन
  • (C) रीवा
  • (D) इंदौर

Show Answers

(D) इंदौर

मध्य प्रदेश के अंदर “औद्यौगिक दृष्टि से उन्नत” जिलों में इनमें से कौन से जिलों को शामिल नहीं है?

  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) इन्दौर
  • (D) सागर

Show Answers

(D) सागर

कौन से जिले में “द नेशनल न्यूजप्रिंट एंड पेपर मिल्स, नेपानगर इनमें से उपस्थित है ?

  • (A) खण्डवा
  • (B) बैतूल
  • (C) खरगौन
  • (D) देवास

Show Answers

(A) खण्डवा

वर्तमान मध्य प्रदेश के 50 जिलों में से ऐसे कितने जिले हैं, जो कि कभी ना कभी “किसी भी देसी रियासत” के अंग रह चुके हैं ?

  • (A) 23
  • (B) 28
  • (C) 34
  • (D) 37

Show Answers

(C) 34

मध्य प्रदेश के अंदर न अधिक गर्मी, न अधिक ठंडी, और ना ही अधिक वर्षा वाला क्षेत्र, दिए गए क्षेत्रों में से कौन सा है ?

  • (A) नर्मदा-सोन घाटी
  • (B) मालवा का पठार
  • (C) बुंदेलखण्ड का पठार
  • (D) बघेलखंड का पठार

Show Answers

(B) मालवा का पठार

भारत के अंदर “अफीम उत्पादन” की दृष्टि से मध्य प्रदेश का कौन सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ

Show Answers

(B) द्वितीय

ग्रामीण क्षेत्रों की “भूमिहीन निर्धन” महिलाओं की सहायता हेतु मध्य प्रदेश के अंदर, दिए गए योजनाओं में से कौन सी योजना चलाई जा रही है ?

  • (A) ग्राम्य योजना
  • (B) आयुष्मती योजना
  • (C) कल्पतरु योजना
  • (D) वात्सल्य योजना

Show Answers

(B) आयुष्मती योजना

मध्य प्रदेश के सबसे अधिक क्षेत्र (36.5 प्रतिशत) पर दिए गए मिट्टी में से कौन सी मिट्टी पाई जाती है ?

  • (A) जलोढ मिट्टी
  • (B) काली मिट्टी
  • (C) लाल-पीली मिट्टी
  • (D) कछारी मिट्टी

Show Answers

(C) लाल-पीली मिट्टी

“गोविन्द वल्लभ पंत सागर” का विस्तार उत्तर प्रदेश व आधा मध्य प्रदेश दोनों राज्यों के अंदर है, और यह मध्य प्रदेश के कौन से जिले के अंदर स्थित है ?

  • (A) सीधी
  • (B) रीवा
  • (C) शहडोल
  • (D) जबलपुर

Show Answers

(A) सीधी

मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय जबलपुर के अंदर उपस्थित है, और इसके दो खंडपीठ भी हैं, एक खंडपीठ इंदौर के अंदर स्थित है और दूसरा खण्डपीठ इनमें से कहां पर स्थित है ?

  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) ग्वालियर
  • (D) सागर

Show Answers

(C) ग्वालियर

प्राकृतिक गैसों के ऊपर आधारित देश का “प्रथम उर्वरक संयंत्र” मध्य प्रदेश के विजयपुर नामक स्थान में स्थित किया गया है ?

  • (A) सीहोर
  • (B) राजगढ
  • (C) गुना
  • (D) शाजापुर

Show Answers

(C) गुना

“सिक्यूरिटी पेपर मिल” में मध्यप्रदेश में इनमें से कहां पर उपस्थित है ?

  • (A) नेपानगर
  • (B) देवास
  • (C) अमलाई
  • (D) होशंगाबाद

Show Answers

(D) होशंगाबाद

वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश की “पंचायती राज-व्यवस्था” इनमें से कितने स्तरीय है ?

  • (A) तीन स्तरीय
  • (B) चार स्तरीय
  • (C) पांच स्तरीय
  • (D) दो स्तरीय

Show Answers

(A) तीन स्तरीय

“सिवनी जिले” के अंदर स्वतंत्रता संग्राम में से किसने शुरू किया था?

  • (A) जटार
  • (B) गुप्तेश्वर सिंह
  • (C) गणेश कुमार सिंह
  • (D) बिपिन बिहारी सिंह

Show Answers

(A) जटार

मध्यप्रदेश की निम्न में से कौन सी “प्रतियोगिता बैडमिंटन” के साथ संबंधित नहीं है ?

  • (A) रजनी शर्मा कप
  • (B) गुलाब राम चड्ढा कप
  • (C) राजेन्द्र सिंह कप
  • (D) मास्टर खांडॆकर चैलेंज शील्ड

Show Answers

(A) रजनी शर्मा कप

मध्य प्रदेश के प्रति हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में “औसतन कितना रेलमार्ग” इनमें से है ?

  • (A) 22 प्रतिशत
  • (B) 12.9 प्रतिशत
  • (C) 20 प्रतिशत
  • (D) 11 प्रतिशत

Show Answers

(B) 12.9 प्रतिशत

मध्यप्रदेश के कौन से भाग के अंदर “उद्योग-धन्धों” की दृष्टि से अधिक विकास हुआ है ?

  • (A) बघेलखण्ड
  • (B) पूर्वी पठार
  • (C) मध्य भाग
  • (D) बुंदेलखंड

Show Answers

(A) बघेलखण्ड

डाक्टर सर्किल का “प्रारंभिक मुख्यालय” मध्यप्रदेश में इनमें से कौन सी जगह पर था ?

  • (A) नागपुर
  • (B) सागर
  • (C) जबलपुर
  • (D) भोपाल

Show Answers

(A) नागपुर