मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान || Madhya Pradesh Gk in Hindi

दिए गए क्षेत्रों में से “खनिज की दृष्टि” से कौन सा प्राकृतिक क्षेत्र सबसे अधिक “धनी क्षेत्र” है ?

  • (A) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी
  • (B) नर्मदा सोन घाटी
  • (C) रीवा पन्ना का पठार
  • (D) कोई नहीं इनमें से

Show Answers

(A) सतपुड़ा मैकाल श्रेणी

“मालवा के पठार” की नदियां निम्न में से कौन-कौन से हैं ?

  • (A) कुंवारी नदी, महानदी, तवा
  • (B) बेतवा, बैनगंगा, धसान
  • (C) केन, महानदी, सोन
  • (D) क्षिप्रा, चंबल, काली सिंध

Show Answers

(D) क्षिप्रा, चंबल, काली सिंध

साल 2001 के “इन्दौर मध्य प्रदेश” का सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला जिला (32.7 प्रतिशत) रहा, इसी दिशा में दूसरा स्थान इनमें से कौन से जिले का था ?

  • (A) छिंदवा
  • (B) रीवा
  • (C) जबलपुर
  • (D) झाबुआ

Show Answers

(D) झाबुआ

निम्न सिंचाई परियोजना मध्य प्रदेश और उसके निकटवर्ती राज्य की संयुक्त परियोजनाएं इनमें से है, दिए गए जोड़ों में से कौन सा जोड़ा बेमेल जोड़ा है ?

  • (A) बाघ परियोजना – महाराष्ट्र
  • (B) सबनाई परियोजना – उड़ीसा
  • (C) राजघाट परियोजना – उत्तर प्रदेश
  • (D) साकेदाना परियोजना – गुजरात

Show Answers

(D) साकेदाना परियोजना – गुजरात

“विंध्य शैल समूह” के अंतर्गत निम्न में से कौन सा क्षेत्र इनमें से आता है ?

  • (A) बघेलखंड का पठार
  • (B) मालवा का पठार
  • (C) मध्य भारत का पठार
  • (D) कोई नहीं इनमें से

Show Answers

(C) मध्य भारत का पठार

“प्रयागराज स्तंभ लेख” की लंबाई इनमें से कितने फीट तक है ?

  • (A) 35 फीट
  • (B) 30 फीट
  • (C) 20 फीट
  • (D) 15 फीट

Show Answers

(A) 35 फीट

मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा चलाए जा रहे “अंत्योदय कार्यक्रम” को इनमें से कौन से नाम से जानते हैं ?

  • (A) हार्डिगांवकर अंत्योदय कार्यक्रम
  • (B) श्यामा प्रसाद अंत्योदय कार्यक्रम
  • (C) अहिल्या अंत्योदय कार्यक्रम
  • (D) दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम

Show Answers

(D) दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम

विवादास्पद “नर्मदा सागर परियोजना” के अंतर्गत नर्मदा सागर बांध खरगौन जिले में कहां पर निर्माणरत है ?

  • (A) पुनासा
  • (B) नोहटा
  • (C) शाडोरा
  • (D) जतारा

Show Answers

(A) पुनासा

“मध्यप्रदेश का एकीकरण” कौन से साल में हुआ था ?

  • (A) 1954
  • (B) 1955
  • (C) 1956
  • (D) 1959

Show Answers

(C) 1956

मध्यप्रदेश के कौन से नगर से होकर इनमें से “कर्क रेखा” गुजरती है ?

  • (A) भोपाल
  • (B) जबलपुर
  • (C) खंडवा
  • (D) धार

Show Answers

(A) भोपाल

दिए गए जोड़ों में से कौन सा जोड़ा बेमेल जोड़ा है ?

  • (A) कपिलधारा-भानगढ
  • (B) भेड़ा जलप्रपात-जबलपुर
  • (C) चचाई जलप्रपात -रीवा
  • (D) दुग्धधारा-अमरकंटक

Show Answers

(A) कपिलधारा-भानगढ

मध्यप्रदेश के कौन से शहर में ‘आवास युक्त झुग्गी मुक्त’ नामक आवास परियोजना की शुरुआत की गई है ?

  • (A) राजगढ
  • (B) ग्वालियर
  • (C) उज्जैन
  • (D) भोपाल

Show Answers

(D) भोपाल

निम्न में से किसके उत्पादन में मध्यप्रदेश का स्थान “भारत के अंदर” प्रथम नहीं है ?

  • (A) दलहन
  • (B) सोयाबीन
  • (C) कपास
  • (D) चना

Show Answers

(C) कपास

भारत के अंदर “क्षेत्रफल की दृष्टि” से सबसे बड़ा राज्य इनमें से कौन सा है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) राजस्थान

Show Answers

(D) राजस्थान

“नर्मदा नदी” का उद्गम स्थल इनमें से कौन सा है ?

  • (A) जबलपुर
  • (B) अमरकंटक
  • (C) इन्दौर
  • (D) भोपाल

Show Answers

(B) अमरकंटक

तापी नदी का उद्गम स्थल, निम्न में से कौन सा है ?

  • (A) अमरकंटक
  • (B) राजपीला
  • (C) मुल्ताई
  • (D) जानापाव

Show Answers

(C) मुल्ताई

मध्य प्रदेश के अंदर “महेश्वर की रेशमी साड़ियों” के लिए निम्न में से कौन सा जिला सुविख्यात है ?

  • (A) इन्दौर
  • (B) मुरैना
  • (C) उज्जैन
  • (D) खरगौन

Show Answers

(D) खरगौन

मध्य प्रदेश में भैरवगढ के “कलात्मक वस्त्र छपाई” का केंद्र निम्न में से कौन सा जिला, इनमें से है ?

  • (A) भोपाल
  • (B) दमोह
  • (C) बालाघाट
  • (D) उज्जैन

Show Answers

(D) उज्जैन

‘भोपाल ट्रेजेडी’ नामक पुस्तक के रचयिता इनमें से कौन हैं ?

  • (A) खुशवंत सिंह
  • (B) डेविड वियर
  • (C) एम. अरुण सुब्रह्मण्यम
  • (D) एन. के. चोपड़ा

Show Answers

(C) एम. अरुण सुब्रह्मण्यम

‘विन्ध्य का पठार’ मध्यप्रदेश के कौन से प्राकृतिक प्रभाग को इनमें से कहा जाता है ?

  • (A) मध्य भारत का पठार
  • (B) बघेलखण्ड का पठार
  • (C) रीवा का पठार
  • (D) बुन्देलखण्ड का पठार

Show Answers

(D) बुन्देलखण्ड का पठार

दिए गए जोड़ों में से कौन सा जोड़ा इनमें से बेमेल है?

  • (A) ज्योतिर्लिंग – अमरकंटक
  • (B) उदयगिरि की गुफाएं – विदिशा
  • (C) जहाज महल – मांडव
  • (D) भर्तृहरि की गुफाएं – उज्जैन

Show Answers

(A) ज्योतिर्लिंग – अमरकंटक

मध्य प्रदेश की बहुप्रतीक्षित ‘नर्मदा सागर’ परियोजना की शुरुआत इनमें से कौन से दिन को की गई थी ?

  • (A) 20 नवम्बर, 1987
  • (B) 18 नवम्बर, 1987
  • (C) 19 नवम्बर, 1987
  • (D) 17 नवम्बर, 1987

Show Answers

(B) 18 नवम्बर, 1987

दिए गए कौन से क्षेत्र में “गर्मी के समय पर बहुत गर्मी” और “सर्दियों के समय में बहुत ठंडी” इनमें से पड़ती है ?

  • (A) नर्मदा-सोन घाटी
  • (B) मध्य भारत का पठार
  • (C) बुंदेलखण्ड का पठार
  • (D) रीवा-पन्ना पठार

Show Answers

(B) मध्य भारत का पठार

चौथी-पांचवीं शताब्दी में चंद्रगुप्त विक्रमादित्य द्वितीय, ने इनमें से कौन से नगर, जो आज भी मध्य प्रदेश के अंदर स्थित है, उस को अपनी राजधानी बनाया था ?

  • (A) विदिशा
  • (B) उज्जयनी
  • (C) भोपाल
  • (D) ग्वालियर

Show Answers

(B) उज्जयनी

ग्रीष्मकाल में मध्य प्रदेश का सबसे अधिक गर्म स्थान इनमें से कौन सा है ?

  • (A) सतना
  • (B) नीमच
  • (C) जबलपुर
  • (D) ग्वालियर

Show Answers

(D) ग्वालियर

8 वीं से 12 वीं शताब्दी के बीच में, चंदेलों द्वारा खजुराहो में निर्मित 85 मन्दिरों में से आज के समय पर अब कितने मंदिर बचे हुए हैं ?

  • (A) 13
  • (B) 16
  • (C) 22
  • (D) 29

Show Answers

(C) 22

मध्यप्रदेश के कौन से राष्ट्रीय उद्यान में भारत देश के अंदर “सफेद शेर” पाए जाते हैं ?

  • (A) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
  • (B) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
  • (C) कांकेर राष्ट्रीय उद्यान
  • (D) माधव राष्ट्रीय उद्यान

Show Answers

(B) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान

मध्यप्रदेश का “राजकीय वृक्ष” दिए गए वृक्षों में से कौन सा है ?

  • (A) नीम का वृक्ष
  • (B) बरगद का वृक्ष
  • (C) पीपल का वृक्ष
  • (D) नारियल का वृक्ष

Show Answers

(B) बरगद का वृक्ष

“बाघ के शिकार” पर पूरी तरह से प्रतिबंध मध्य प्रदेश के अंदर कौन से साल में लगा दिया गया था ?

  • (A) 1969 में
  • (B) 1970 में
  • (C) 1971 में
  • (D) 1972 में

Show Answers

(B) 1970 में

भोपाल की “विशाल झील” से दिए गए कौन से राजा ने तैयार करवाई थी ?

  • (A) राजा भोज
  • (B) होशंगशाह
  • (C) दलपत शाह
  • (D) महिषयंत

Show Answers

(B) होशंगशाह

मध्य प्रदेश के अंदर आदिवासी क्षेत्रों में कौन सी योजना के अंतर्गत की “सचल औषधालयों” की स्थापना की गई है ?

  • (A) जीवन ज्योति
  • (B) जीवन रेखा
  • (C) जीवन संगम
  • (D) जीवन धारा

Show Answers

(A) जीवन ज्योति

इनमें से कौन सी संस्था के द्वारा ‘पूर्वाग्रह’ नामक मासिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है ?

  • (A) मध्य प्रदेश फिल्म विकास निगम
  • (B) मध्य प्रदेश कला परिषद्
  • (C) कालिदास अकादमी
  • (D) भारत भवन

Show Answers

(D) भारत भवन