मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान || Madhya Pradesh Gk in Hindi

मध्यप्रदेश के अंदर “सबसे अधिक शासकीय कर्मचारी” दिए गए कौन से विभाग के अंदर उपस्थित हैं ?

  • (A) पुलिस
  • (B) शिक्षा
  • (C) स्वास्थ्य
  • (D) विद्युत

Show Answers

(B) शिक्षा

मध्यप्रदेश के कौन से “जगह की साड़ियां” सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?

  • (A) चंदेरी
  • (B) उज्जैन
  • (C) ग्वालियर
  • (D) भोपाल

Show Answers

(A) चंदेरी

मध्य प्रदेश के अंदर “औसत वार्षिक वर्षों में असमानता” का एक मुख्य कारण इनमें से कौन सा है ?

  • (A) समुद्र तट से दूरी
  • (B) समुद्र तल से ऊंचाई
  • (C) राज्य की भौतिक बनावट
  • (D) वनों का असमान वितरण

Show Answers

(C) राज्य की भौतिक बनावट

मध्यप्रदेश का “राजकीय पशु” दिए गए पशुओं में से कौन सा है ?

  • (A) सियार
  • (B) गधा
  • (C) हाथी
  • (D) ब्रांडेरी बारहसिंगा

Show Answers

(D) ब्रांडेरी बारहसिंगा

“बारना नदी की नहरों” से इनमें से कौन से जिले में सिंचाई का कार्य किया जाता है ?

  • (A) सीहोर
  • (B) रायसेन
  • (C) दमोह
  • (D) भोपाल

Show Answers

(B) रायसेन

कौन से दिन को ‘मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम’ की स्थापना की गई थी ?

  • (A) 2 अक्टुबर,1972
  • (B) 21 मार्च, 1969
  • (C) 26 जनवरी, 1956
  • (D) 12 फवरी, 1962

Show Answers

(B) 21 मार्च, 1969

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत और मध्य प्रदेश का औसत घनत्व क्रमशः 382 और 236 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर का था, औसत घनत्व के हिसाब से मध्य प्रदेश का भारत के अंदर स्थान क्या है ?

  • (A) दसवां
  • (B) बारहवां
  • (C) तेरहवां
  • (D) तेइसवां

Show Answers

(C) तेरहवां

मालवा के “पठार के अंतगर्त” इनमें से किस को शामिल नहीं किया गया है ?

  • (A) भड़ौच का पठार
  • (B) सीधवाड़ा का पठार
  • (C) झालवाड़ उच्चभूमि
  • (D) सागर पठार

Show Answers

(A) भड़ौच का पठार

“महाकालेश्वर का मंदिर” इनमें से कौन सी जगह पर स्थित है ?

  • (A) उज्जैन
  • (B) मंदसौर
  • (C) भड़ौच
  • (D) चंदेरी

Show Answers

(A) उज्जैन

“कान्हा-किसली” इनमें से कौन से वर्ष राष्ट्रीय उद्यान बनाया गया था ?

  • (A) 1953
  • (B) 1954
  • (C) 1955
  • (D) 1956

Show Answers

(C) 1955

मध्य प्रदेश के अंदर “सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन” इनमें से कौन सा है ?

  • (A) नलकूप
  • (B) नहरें
  • (C) रहट
  • (D) कुँए

Show Answers

(B) नहरें

मध्य प्रदेश के “पहले मुख्यमंत्री” का नाम क्या था ?

  • (A) पं रविशंकर शुक्ल
  • (B) कैलाश नाथ काटजू
  • (C) डॉ. शंकरदयाल शर्मा
  • (D) कोई नहीं इनमें से

Show Answers

(A) पं रविशंकर शुक्ल

मध्य प्रदेश की निम्न नदियों में से कौन सी नदी “उत्तर से दक्षिण” की ओर इनमें से बहती है?

  • (A) चम्बल
  • (B) केन
  • (C) काली सिंध
  • (D) कोई नहीं इनमें से

Show Answers

(B) केन

मध्य प्रदेश के अंदर इनमें से कौन से शहर में अखिल भारतीय स्तर का फुटबॉल टूर्नामेंट ‘नई दुनिया ट्राफी’ का आयोजन हर साल किया जाता है ?

  • (A) इन्दौर
  • (B) भोपाल
  • (C) ग्वालियर
  • (D) जबलपुर

Show Answers

(A) इन्दौर

मध्य प्रदेश के अंदर नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत इनमें से कौन से उद्योगों को ‘थर्स्ट सेक्टर’ के अंदर रख दिया गया है ?

  • (A) पेट्रोकेमिकल्स प्रसंस्करित खाद्य
  • (B) आटोमोबाईल्स
  • (C) इलेक्ट्रानिक्स
  • (D) उपयुक्त सभी

Show Answers

(D) उपयुक्त सभी

भोपाल के नजदीक “मंडीद्वीप में देश का प्रथम” ऑप्टिकल फाइबर के कारखाना, इनमें से कौन से देश की मदद से स्थापित किया गया है ?

  • (A) जर्मनी
  • (B) स्वीडन
  • (C) जापान
  • (D) इटली

Show Answers

(C) जापान

मध्य प्रदेश के अंदर कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए इनमें से कौन से “विशेष खाद्यान्न उत्पादन कार्यक्रम” की शुरुआत की गई है ?

  • (A) थ्रस्ट
  • (B) बूस्ट
  • (C) न्यूलाइन
  • (D) ग्राम्या

Show Answers

(A) थ्रस्ट

कौन सी जनजाति मध्यप्रदेश के अंदर “अपने आप को राजपूत” इनमें से मानती हैं ?

  • (A) कंवर
  • (B) कोरकू
  • (C) बेगा
  • (D) हलवा

Show Answers

(B) कोरकू

दिए गए परियोजनाएं मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजनाएं हैं, इनमें से कौन सा जोड़ा बेमेल है ?

  • (A) कुरनाला परियोजना-गुजरात
  • (B) राजघाट बांध परियोजना-उत्तर प्रदेश
  • (C) काली सागर परियोजना-महाराष्ट्र
  • (D) चंबल घाटी परियोजना-राजस्थान

Show Answers

(A) कुरनाला परियोजना-गुजरात

एशिया की सबसे बड़ी “मानव निर्मित झील” मध्यप्रदेश की इनमें से कौन सी है ?

  • (A) जवाहर सागर
  • (B) गांधी सागर
  • (C) गोविन्द सागर
  • (D) राणा प्रताप सागर

Show Answers

(B) गांधी सागर

“प्रथम पर्यटन नगर” मध्य प्रदेश के कौन से स्थान में बनाया गया है ?

  • (A) शिवपुरी
  • (B) खण्डवा
  • (C) सिवनी
  • (D) मंदसौर

Show Answers

(A) शिवपुरी

मध्य प्रदेश का सबसे अधिक भाग इनमें से कौन से “रेलवे से लाभान्वित” होता है ?

  • (A) मध्य रेलवे
  • (B) उत्तरी-पूर्वी रेलवे
  • (C) उत्तरी रेलवे
  • (D) पश्चिमी रेलवे

Show Answers

(A) मध्य रेलवे

भारत के अंदर क्षेत्रफल के अनुसार से मध्यप्रदेश का कौन सा दर्जा प्राप्त है ?

  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

Show Answers

(B) दूसरा

मध्य प्रदेश की सीमा का अधिकतर भाग दिए, गए कौन से राज्य में मिला हुआ है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) राजस्थान
  • (D) उत्तर प्रदेश

Show Answers

(D) उत्तर प्रदेश

मध्य प्रदेश के कुल क्षेत्रफल का हिस्सा भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?

  • (A) 11.38 प्रतिशत
  • (B) 9.37 प्रतिशत
  • (C) 7.83 प्रतिशत
  • (D) 8.66 प्रतिशत

Show Answers

(B) 9.37 %

देश के पांच राज्यों से मध्य प्रदेश की सीमा, जाकर मिलती है बताइए दिए गए कौन से राज्य की सीमा, मध्य प्रदेश को इनमें से “नहीं छूती” है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) गुजरात
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) राजस्थान

Show Answers

(C) पश्चिम बंगाल

मध्य प्रदेश की कौन सी जनजाति में “घोटुल प्रथा” पायी जाती है ?

  • (A) मतरा
  • (B) दोरला
  • (C) बिसोन
  • (D) मुड़िया

Show Answers

(D) मुड़िया

निम्न में से कौन सी प्राकृतिक भाग में “खुजराहो विश्व विख्यात मंदिर” इनमें से उपस्थित है ?

  • (A) नर्मदा का कछार
  • (B) रीवा-पन्ना पठार
  • (C) विंध्य पर्वत श्रेणियां
  • (D) बुंदेलखंड का पठार

Show Answers

(D) बुंदेलखंड का पठार

पहला “आम बजट” 10 जनवरी 1957 को मध्य प्रदेश का इनमें से किस ने विधानसभा के अंदर पेश किया था ?

  • (A) सुभाष चन्द्र शर्मा
  • (B) मिश्री लाल गंगवाल
  • (C) कुंजीलाल दुबे
  • (D) रजनी शर्मा

Show Answers

(B) मिश्री लाल गंगवाल